जोधपुर
BSC नर्सिंग का पेपर हुआ लीक: परीक्षा शुरू होने से काफी पहले सोशल मीडिया पर हो गया शेयर, पुलिस केस दर्ज

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (आरयूएचएस) की तरफ से आयोजित की जा रही बीएससी नर्सिंग के दूसरे वर्ष का एक पेपर जोधपुर में लीक हो गया। यह पेपर 29 अप्रैल को सोशल मीडिया पर लीक हुआ था। पेपर लीक होने के बाद अब इस सम्बन्ध में जोधपुर में नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जोधपुर में नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य मुकेश चौधरी ने बताया कि बीएससी नर्सिंग की परीक्षा पूरे राजस्थान में आरयूएचएस की तरफ से आयोजित की जाती है। इसके कुछ परीक्षा केन्द्र जोधपुर में भी है। नियमानुसार परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले हमें आरयूएचएस से एक पासवर्ड मिलता है। इस पासवर्ड के आधार पर हम लोग लिंक खोल पेपर को डाउनलोड करते हैं। यह प्रक्रिया पूरे राजस्थान में अपनायी जाती है।
जोधपुर में 29 अप्रैल को हमारे कॉलेज परिसर में परीक्षा देने आए कुछ छात्रों को परीक्षा शुरू होने से काफी पहले आपस में एक प्रश्न पत्र शेयर करते सुना। इसकी सूचना मिलने पर मैने स्वयं उन छात्रों से बात की। छात्रों ने बताया कि हमें सोशल मीडिया के माध्यम से यह पेपर मिला है। उनके मोबाइल से प्रशन पत्र को लिया गया। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले आरयूएचएस से मिले पासवर्ड के बाद लिंक खोल पेपर का मिलान सोशल मीडिया पर वायरल पेपर से किया गया। दोनों एक समान निकले।
इस पर हमने हाथों हाथ आरयूएचएस प्रशासन को इसकी जानकारी फोन पर दे दी। इसके बावजूद उस दिन परीक्षा ली गई। पेपर संपन्न होने के बाद लिखित में सारी जानकारी आरयूएचएस को भेज दी गई। अब वहां से निर्देश मिला कि पेपर लीक होने के मामले में पुलिस केस दर्ज कराया जाए। आखिरकार हमने इसे लेकर मामला दर्ज करवा दिया है। अब पुलिस इस मामले की जांच करेगी। उससे वास्तविकता सामने आ जाएगी कि यह पेपर किस तरह और किस स्तर से लीक हुआ।
Leave a comment