Bhopalgarh
बिना सुरक्षा उपकरण ना करें काम: पीपाड़ में विद्युत सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित, कर्मचारियों को दिलाई शपथ

पीपाड़ सब डिवीजन के बुचकला जीएसएस पर कनिष्ठ अभियंता बिनावास के अधीन एक दिवसीय विद्युत सुरक्षा एवं सावधानी कार्यक्रम आयोजित हुआ। सहायक अभियंता दीपेन्द्र मल्होत्रा की अगुवाई मे कर्मचारियों को विधुत सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।
कर्मचारियों को दी सलाह
पीपाड़ सब डिवीजन के सहायक अभियंता दीपेंद्र मल्होत्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की कर्मचारियों को कार्य करते वक्त सभी सुरक्षा उपकरण को उपयोग में लेकर कार्य करना चाहिए। जिससे कोई भी दुर्घटना घटित नहीं हो। बिनावास कनिष्ठ अभियंता ललित कुमार मेघवाल ने सभी कर्मचारियों को अपने साथ सुरक्षा उपकरण जैसे लाइन टेस्टर, अर्थिक चैन, हैंड ग्लोज सहित सभी उपकरण साथ मे रखकर कार्य करना चाहिए।
सुरक्षा उपकरणों के लिए करेंगे प्रेरित
शिविर में सहायक अभियंता ने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि बिना सुरक्षा उपकरण के कभी कार्य नहीं करेंगे। जब भी विद्युत संबंधित कार्य करेंगे तो विद्युत सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करके ही करेंगे। दूसरे कर्मचारियों को भी सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।
रबड़ शीट की मांग
इस दौरान कर्मचारी प्रतिनिधि जितेंद्र जाखड़ ने सहायक अभियंता को अवगत कराया कि सभी जीएसएस पर रबड़ शीट नहीं है। जिससे बारिश के समय लाइन लगाने में परेशानी होती है। जिस पर सहायक अभियंता मल्होत्रा ने जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।
Leave a comment