जोधपुर में अब शांति का माहौल

जोधपुर में अब शांति का माहौल: तीन थाना क्षेत्र से कर्फ्यू हटाने के बाद शेष स्थान से भी हटाने पर विचार

उपद्रव के बाद एक सप्ताह से जारी कर्फ्यू के बाद अब जोधपुर में पूर्णतया शांति का माहौल है। भय का कोहरा छंट चुक है और जिंदगी अपने पुराने ढर्रे पर लौट आई है। सुबह के समय आज शहर में रोजाना की तरह मंदिरों की तरफ बढ़ते श्रद्धालू और कंधे पर बस्ता थामे स्कूल जाते बच्चे नजर आए। इसी को ध्यान में रख प्रशासन ने तीन थाना क्षेत्र से कर्फ्यू को पूरी तरह से हटा दिया। वहीं शेष सात थाना क्षेत्र में भी कर्फ्यू को पूरी तरह से हटाने से पहले दो-तीन तक इसे सिर्फ रात तक सीमित करने पर विचार किया जा रहा है।

जोधपुर शहर में आज कर्फ्यू प्रभावित सात पुलिस थाना क्षेत्र में सुबह सात से शाम सात बजे तक कर्फ्यू में छूट प्रदान की गई है। कल भी इसी तरह से छूट प्रदान की गई थी। आज सुबह से कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में सामान्य हलचल नजर आ रही है। लोग आराम से अपनी दैनिक दिनचर्या निपटाने में व्यस्त हो रखे है। दुकानें भी खुलना शुरू हो चुकी है। बाजारों में फिलहाल खरीदारी का दौर थोड़ा धीमा है। व्यापारियों का कहना है कि अगले कुछ दिन में बाजार एक बार फिर रफ्तार पकड़ लेगा।
जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी हालात पर पूरी नजर रखे हुए है। वे प्रत्येक हलचल को देख रहे है। साथ ही पुलिस के साइबर एक्सपर्ट की पूरी टीम सोशल मीडिया पर चलने वाले मैसेज पर नजर रखे हुए है। वहीं उपद्रव की जांच करने को राज्य सरकार की तरफ से गठित एसआईटी के बिजू जॉर्ज जोसफ जोधपुर पहुंच चुके है। एसआईटी एक माह में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी।

उल्लेखनीय है कि जोधपुर में दो मई की रात उपद्रव भड़कने के बाद तीन मई को दस पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया था। अब कर्फ्यू में सुबह सात से शाम सात बजे तक की छूट प्रदान की जा रही है।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started